Bihar B.Ed Counselling 2025 – बिहार B.Ed एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें कॉलेज चॉइस कि पहले राउंड में मिलेगा सरकारी कॉलेज, जाने पूरी जानकारी यहां से!

Bihar B.Ed Counselling 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar B.Ed Counselling 2025: बिहार B.Ed प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नोडल यूनिवर्सिटी की तरफ से अपने मनपसंद कॉलेज को चॉइस करने मौका दिया गया है। यदि आप कॉलेज को चुनते समय किसी भी प्रकार की गलती करते हैं तो आपका नामांकन सरकारी कॉलेज में होने की संभावना बिल्कुल नहीं होगी। इसीलिए इस आर्टिकल में कॉलेज चॉइस करने में गलती करने से जरूर बचें। अपने मनपसंद कॉलेज को चॉइस करने का नोडल यूनिवर्सिटी (ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी) की तरफ से अंतिम तिथि 29 जून 2025 निर्धारित किया गया है।

साथियों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि B.Ed काउंसलिंग 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 जून 2025 से 29 जून 2025 तक चलेगा। इसमें सफल अभ्यर्थी को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, जिसकी विस्तृत जानकारी आप सभी को नीचे दिया गया है तथा रजिस्ट्रेशन के लिए एवं कॉलेज चॉइस करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिसकी सहायता से आप बिलकुल आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे एवं कॉलेज चॉइस कर पाएंगे। 

Bihar B.Ed Counselling 2025 – Overview

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को बनाया गया। इसी के देखरेख में Bihar BEd Admission 2025 की संपूर्ण प्रक्रिया सम्पन कराई जाएगी, जिसकी संक्षिप्त विवरण को एक झलक जरूर देखें।

Bihar B.Ed Counselling 2025 – Overview
Name of The Nodel Universityललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी
Name of The ExamBihar CET BEd Admission 2025
Name of  The ArticleBihar B.Ed Counselling 2025
Category TypeResult
Result LinkActive (09 june 2025)
Mode of ResultOnline
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा16 से 29 जून तक
पहली चयन सूची जारी होगा  4 जुलाई को
पेपर वेरिफिकेशन 5 से 16 जुलाई तक
नॉमिनेशन शुल्क₹3000 ऑनलाइन
दूसरी लिस्ट19 जुलाई, पेपर वेरिफिकेशन: 21 जुलाई – 1 अगस्त
तीसरी लिस्ट7 अगस्त, वेरिफिकेशन: 8-20 अगस्त
Official WebsiteClick Here

Bihar-B.Ed-CET-2025

बिहार B.Ed काउंसलिंग 2025 के लिए आवश्यक जानकारी

  1. साथियों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार के 343 सरकारी एवं निजी बीएड कॉलेज में 37500 सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू होगी, इसकी अंतिम तिथि 29 जून 2025 निर्धारित की गई है।
  2. साथियों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप बिहार BEd प्रवेश परीक्षा 2025 में पास किए हैं तो ही आप बिहार B.Ed काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

बिहार B.Ed एडमिशन 2025 के लिए कॉलेज चॉइस कैसे करें?

बिहार B.Ed एडमिशन 2025 के लिए कॉलेज चॉइस करते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी है।

  1. यदि आपको 70 से अधिक नंबर आ रहा है तो आप सभी सरकारी कॉलेज को टॉप पर रखेंगे, उसके बाद प्राइवेट कॉलेज को लिस्ट में शामिल करें।
  2. यदि आपको 60 नंबर से 70 नंबर के बीच है तो टॉप में एक-दो कॉलेज को लिस्ट में शामिल करें जो सरकारी हो, बाद बाकी सभी प्राइवेट कॉलेज को लिस्ट में शामिल करें।
  3. यदि आपको 60 नंबर से काम आ रहा है तो आप बिल्कुल लिस्ट में सभी प्राइवेट कॉलेज को शामिल कर दें।

साथियों अगर आप ऊपर बताए गए तारिक के माध्यम से कॉलेज चॉइस करते हैं तो यकीन मानिए कि पहले राउंड में ही आपका एडमिशन हो जाएगा।

How to Counselling Bihar B.Ed Admission 2025? (बिहार B.Ed एडमिशन 2025 काउंसलिंग के लिए फॉर्म कैसे भरें?)

बिहार B.Ed एडमिशन 2025 के काउंसलिंग से संबंधित पूरी प्रक्रिया को नीचे बताया गया है जिसकी सहायता से आप कॉलेज चॉइस कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले नोडल यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए बिहार B.Ed एडमिशन के पोर्टल पर जाएं, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवाया गया है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आवश्यक की जानकारी को सही-सही भरें।
  • ऊपर बताए गए तरीका से कॉलेज को चॉइस करें।
  • पूरी प्रक्रिया करने के उपरांत मेरिट सूची का इंतजार करें।
Useful Important Link
Bihar BEd Admission Registration Link ( College Choice)Click Here (Link Active Soon)
Bihar BEd Result LinkClick Here
हमारे Telegram Channel से जुड़ेJoin
हमारे WhatsApp Channel से जुड़ेFollow
हमारे YouTube Channel को SUBSCRIBE करेंSubscribe
Contact UsClick Here
Home PageGo Now

बिहार B.ed प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आज के इस आर्टिकल में हमने संपूर्ण जानकारी देने का काम किया।

अतः आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे एवं एक प्यारा सा कमेंट करेंगे, धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now