UPSC CDS 2 Online Apply 2025: पूरी जानकारी हिंदी में (योग्यता, तिथियाँ, सिलेबस, इत्यादि)

UPSC CDS 2 Online Apply 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSC CDS 2 Online Apply 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा CDS II 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। यदि आप भी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस परीक्षा को पास करने से भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौ सेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में भर्ती की जाती है। इस आर्टिकल में आप सभी को UPSC CDS II 2025 के महत्वपूर्ण तिथियां, कुल रिक्तियां, आवश्यक मापदंड, परीक्षा पैटर्न, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, और चयन प्रक्रिया बताया जाएगा।

UPSC CDS 2 Online Apply 2025: Overview

Name of Commission Union Public Service Commission (UPSC)
Post Name IMA, INA, AFA & OTA
Department UPSC
Total Post453
ADVT No. 11/2025.CDS-II
Article Name UPSC CDS 2 Online Apply 2025
Article Category Job
Job StatusApply Online Start
Official Website https://www.upsc.gov.in/

Important Date of UPSC CDS 2 Online Apply 2025

EventDate
Online Apply Start Date28 May 2025
Online Apply Last Date17 June 2025
Last Date to Pay Exam Fee
Exam Date14 September 2025
Admit Card Available
Result Release

UPSC CDS 2 Total Post 2025

UPSC CDS II 2025 की नई वैकेंसी में कुल पद 453 है जिनमें से इस प्रकार पोस्ट के लिए बांटा गया है-

Post NameTotal Post
IMA100
INA26
AFA 32
OTA276 (Male) & 19 (Female)
Total Post453

आवश्यक मापदंड:-

राष्ट्रीयता-

  • भारतीय नागरिक, नेपाल या भूटान की नागरिक या 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थाई रूप से बसे तिब्बती शरणार्थी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा-

  • IMA, INA, AFA: 20 से 24 वर्ष तक
  • OTA: 19 से 25 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता

  • IMA और OTA: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
  • INA: इंजीनियरिंग डिग्री
  • AFA: स्नातक (10+2 स्तर पर भौतिक और गणित के साथ) या इंजीनियरिंग डिग्री

वैवाहिक स्थिति

  • IMA, INA: अविवाहित पुरुष
  • AFA: अविवाहित पुरुष (प्रशिक्षण के दौरान विवाह की अनुमति नहीं)
  • OTA: अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं

चयन प्रक्रिया:-

UPSC CDS II 2025 सिलेक्शन प्रोसेस की बात किया जाए तो कुल पांच चरण में सिलेक्शन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा।

  1. लिखित परीक्षा
  2. SSB इंटरव्यू
  3. चिकित्सा परीक्षण
  4. दस्तावेज सत्यापन और
  5. अंतिम चरण मेरिट सूची

आवेदन शुल्क:-

UPSC CDS II 2025 में ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन शुल्क की बात किया जाए तो सामान्य/ओबीसी पुरुष उम्मीदवार के लिए ₹200 और महिला/SC एवं ST उम्मीदवार के लिए निशुल्क आवेदन लिया जाएगा। 

UPSC CDS II 2025 के परीक्षा का पैटर्न:- 

विषयअवधिअंक
अंग्रेज़ी2 घंटे100
सामान्य ज्ञान2 घंटे100
प्राथमिक गणित2 घंटे100

ऊपर बताए गए परीक्षा का पैटर्न IMA, INA, AFA के लिए है। प्राप्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

विषयअवधिअंक
अंग्रेज़ी2 घंटे100
सामान्य ज्ञान2 घंटे100

ऊपर बताए गए परीक्षा का पैटर्न OTA के लिए है। प्राप्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

How To Apply UPSC CDS 2 Online Exam Form 2025?

अगर आप भी यूपीएससी के नई वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे कुछ स्टेप बताया गया है जिसकी सहायता से आप बिलकुल आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए Important Link भी नीचे दिए गए टेबल में उपलब्ध करवाया गया है-

  • सबसे पहले उम्मीदवार को UPSC के द्वारा जारी किए गए नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • उसके बाद स्कैन की गई फोटो हस्ताक्षर पहचान पत्र एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • उसके बाद ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क भुगतान करें।
  • भरी गई सभी विवरण को एक बार आवश्यक जांच ले।
  • और अब अंतिम रूप से सबमिट कर दें।

Important Link

Online Apply FormApply Now
Official Notification Download Notification
Official WebsiteVisit Website
WhatsApp ChannelFollow
Telegram ChannelJoin Channel
Follow on instagramFollow
Home PageStudentKhabar

आपके उज्जवल भविष्य के लिए यहां पर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाया गया है जिसकी सहायता से आप सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now